12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़गड़ के कई खाद व बीज दुकानों का हुआ निरीक्षण

बड़गड़ के कई खाद व बीज दुकानों का हुआ निरीक्षण

बड़गड़ प्रखंड में रासायनिक खाद एवं बीज दुकानों में शनिवार शाम को जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) शिवशंकर प्रसाद ने निरीक्षण किया. इस दौरान बड़गड़ बाजार में गैर कानूनी ढंग से रसायनिक खाद एवं बीज का बड़े पैमाने पर धंधा करने वाले दुकानदार अपनी दुकानों व गोदामों में ताला लगाकर भाग गये. जो दुकान खुली पायी गयी, वहां डीएओ ने जांच की तथा दुकान में रखे उर्वरक एवं बीज का सैंपल जांच के लिए ले लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइसेंस की जांच की तथा दुकानदारों से उर्वरक की बिक्री एवं स्टॉक की जानकारी ली. सबसे पहले उन्होंने बड़गड़ बाजार स्थित नीलम बीज भंडार एवं उर्वरक विक्रेता आनंद सोनी की दुकान का निरीक्षण किया. वहां सबकुछ संतोषजनक पाये जाने की बात कही गयी.

कपड़े के साथ खाद-बीज की भी बिक्री : वहीं नीलम बीज भंडार नामक खाद, दवा एवं बीज की दुकान स्थायी रूप से अलग न होकर कपड़े की दुकान के साथ संचालित होती पायी गयी. निरीक्षण के दौरान रसायनिक खाद विक्रेता राजू प्रसाद की दुकान व गोदाम बंद पाये गये. दुकानदार राजू प्रसाद से फोन पर संपर्क किए जाने पर उनके परिजनों ने एक गोदाम में रखे उर्वरक को कृषि पदाधिकारी को दिखाया गया. वह गोदाम में रखे खाद का वीडियो बनाकर साथ लेते गये. वहीं बजार स्थित जायसवाल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की दुकान बंद पायी गयी. इसी तरह बाजार स्थित रमेश कुमार एवं रामू प्रसाद की दुकान का भी निरीक्षण किया गया. उक्त दुकान भी नियम के अनुरूप संचालित नहीं हो रही है. यहां खाद व बीज के साथ हार्डवेयर का सामान भी बेचा जा रहा था. उक्त दोनों दुकानों में खाद व बीज विक्रेता के दुकानों से संबंधित बोर्ड नहीं पाया गया. वहीं बाजार स्थित बरकोल गांव निवासी संतोष प्रसाद की खाद बीज की दुकान भी निरीक्षण के दौरान बंद थी.

फूटपाथ पर चल रही बिना लाइसेंस की दुकान

प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार सहित कई गांवों में खाद एवं बीज की गैरकानूनी तरीके से दुकान संचालित हो रही हैं. बड़े दुकानदार बिना लाईसेंस वाले इन फुटपाथी दुकानदारों से विभिन्न कंपनियों के धान व मक्का सहित अन्य फसलों के बीज बिक्री कराते हैं. बड़गड़ के बाजार में बड़े पैमाने पर छत्तीसगढ़ के पंजीकृत कंपनियों के बीज बेचे जाने की खबर है. पर कृषि विभाग को उसकी खबर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें