जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव सहित कई के घर तोड़े गये

जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव सहित कई के घर तोड़े गये

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:36 PM

गढ़वा. गढ़वा शहर की दानरो नदी में सहिजना की ओर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. पहले दिन जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव एवं उनके भाई सहित पांच लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया गया. जिप उपाध्यक्ष श्री यादव का पूरा का पूरा घर ध्वस्त कर दिया गया है. इसके अलावे उनके भाई विजय यादव एवं नवलकिशोर तिवारी के घर का भी अतिक्रमित हिस्सा गिरा दिया गया. वहीं उपेंद्र तिवारी एवं रामफल ठाकुर द्वारा नदी का अतिक्रमण कर की गयी चहारदीवारी भी ध्वस्त की गयी. इस दौरान जिनकी गुमटी हटायी गयी थी, उन लोगों ने इसका विरोध करते हुए कुछ समय के लिए दानरो पुल को जाम करने की कोशिश की. पर एसडीओ ने उन्हें समझा-बुझाकर कार्यालय में आकर बात करने को कहा. आज इनका अतिक्रमण हटेगा : यह अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा. मंगलवार को जिनके अतिक्रमण हटाये जायेंगे उनमें विजय कुमार तिवारी, शशिकांत पांडेय, रामगति भुईंया, रामसागर मेहता, अन्नपूर्णा तिवारी, कृष्णा मेहता व सुषमा देवी के घर व चहारदीवारी का हिस्सा शामिल है. इसके अलावे दानरो नदी पुल के पास टैक्सी स्टैंड से भी अस्थायी तौर पर गुमटी आदि लगाकर नदी का अतिक्रमण करनेवाले लोगों को वहां से हटाया गया. उपस्थित लोग : मौके पर गढ़वा अंचल पदाधिकारी सफी आलम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, पुलिस निरीक्षक ब्रज कुमार, सहायक अभियंता जलपथ अंचल हरे नारायण, अंचल अमीन कृष्णा प्रसाद व शिवकुमार मेहता मौजूद थे. चुनावी रंजिश में चल रहा है बुलडोजर : सत्य नारायण यादव इधर सहिजना की ओर दानरो नदी में स्थायी संरचना बनानेवाले लोगों ने भी अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि उनका घर नदी में नहीं है, बल्कि वह गैर मजरूआ मालिक जमीन में है. इस जमीन उन्होंने खरीदी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व नोटिस देकर अगले ही दिन उनके घर पर बुलडोजर चला दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से चुनावी रंजिश में पूर्व मंत्री के इशारे पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस खाता-प्लॉट में उनकी जमीन है, उसमें करीब दर्जनों और लोगों की भी जमीन है, लेकिन सिर्फ चुनिंदा लोगों के ही घर तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह से बेघर हो गये हैं. अभी यह अभियान जारी रहेगा इस संबंध में एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि अतिक्रमण विरोधी यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दानरो की जद में आनेवाले सभी अस्थायी व स्थायी संरचना ध्वस्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि न्यायालयों के स्तर से भी जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में की जा रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version