भाजपा व एआइएमआइएम के कई लोग झामुमो में शामिल
भाजपा व एआइएमआइएम के कई लोग झामुमो में शामिल
एआइएमआइएम के गढ़वा जिला सचिव फैज अंसारी एवं भाजपा रंका के पूर्व मंडल अध्यक्ष भुधेश्वर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थाम लिया. साथ ही बुधवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से कई लोग झामुमो में शामिल हुए. सभी ने गढ़वा विधायक झारखंड सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में विरोधियों की जमानत जब्त हो जायेगी. भाजपा सहित कई अन्य दल कार्यकर्ता विहीन होने के कगार पर हैं. गढ़वा की जनता ने विकास का साथ देते हुए विकास की गाड़ी को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए तीर धनुष छाप पर वोट देकर भारी बहुमत से ऐतिहासिक जीत दिलाने का मन बना लिया है. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
रमकंडा में भी कई लोग हुए शामिल : रमकंडा प्रखंड के रक्सी गांव से उमेश यादव के नेतृत्व में कई लोग भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हो गये. बुधवार को मिथिलेश ठाकुर के जनसंपर्क अभियान के दौरान ये लोग झामुमो में शामिल हुए. इनमें मुख्य रूप से राजू केशरी, मोती प्रसाद केशरी, सुभाष प्रसाद केशरी, गंभीरा यादव, बलराम यादव, संजय यादव, शरद यादव, काशीनाथ यादव, अमेरिका यादव, सुनील यादव, प्रमोद केशरी, ललन चौधरी, राजू प्रसाद केशरी, गौतम यादव, नरेंद्र दुबे, संजय चौधरी, कौशल केशरी, लगन चौधरी, सुरेंद्र भुईयां, छत्रपाल मांझी, उदय यादव, राजकुमार मोची, उमेश, विरेंद्र भुईयां, धनुक भुईयां, अनिता कुंअर, ज्ञान्ति देवी, भोला भुईयां सहित अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है