23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा व रंका प्रखंड के कई लोग झामुमो में हुए शामिल

गढ़वा व रंका प्रखंड के कई लोग झामुमो में हुए शामिल

जिले के गढ़वा एवं रंका प्रखंड के 200 से अधिक महिला-पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया. सोमवार को गढ़वा विधायक सह सूबे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर रंका प्रखंड के विभिन्न गावों के 100 से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. जबकि गढ़वा प्रखंड अंतर्गत तिलदाग पंचायत के 100 से अधिक महिलाएं झामुमो में शामिल हो गयीं. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालों में रंका प्रखंड के बाहाहारा गांव, सिरोई खूर्द पंचायत के ग्राम उंचरी हरिजन टोला, सोनदाग पंचायत के हुरदाग गांव व गढ़वा प्रखंड के तिलदाग के लोग शामिल है. मौके पर मंत्री ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी माता, बहनों, बुजुर्ग, युवाओ का हार्दिक स्वागत है. आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें. साथ ही जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें. पार्टी में शामिल होने वाले ग्रामीणों ने कहा कि वे मंत्री के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, चंदा देवी, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें