गढ़वा, मेराल और रंका के कई लोग भाजपा में शामिल
गढ़वा, मेराल और रंका के कई लोग भाजपा में शामिल
मंगलवार देर शाम और बुधवार को अलग-अगल कार्यक्रम के दौरान गढ़वा, मेराल और रंका प्रखंड के बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने माला पहनाकर इनका स्वागत किया. कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गढ़वा सहित पूरे झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा और एनडीए में शामिल दलों के प्रत्याशियों की जीत हो रही है. जनता हेमंत सरकार से परेशान हो चुकी है. गढ़वा के इस चुनाव में मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को अपनी जमानत बचाना मुश्किल हो जायेगा. अपनी करारी हार को देखकर मंत्री पूरी तरह से बौखलाहट में हैं. यही कारण है कि तरके गांव में चौधरी व दलित सहित अन्य अति पिछड़े समाज के निर्दोष लोगों के साथ जमकर मारपीट की गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है.
पार्टी में शामिल होनेवाले : इनमें मुख्य रूप से शिवलाल पासवान, मुकेश भुईंया, मोती पासवान, बसमतिया देवी, अमरावती देवी, विनय चौधरी, कईल भुईया, लालमुनि राम, संजय सिंह, निर्मल सिंह, जयनाथ यादव, नंदू चौधरी, राजू चौधरी, जगदेव सिंह, पिंटू चौधरी व विदेश गुप्ता शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है