कांडी के सोनपुरवा में डायरिया से कई लोग पीड़ित

कांडी के सोनपुरवा में डायरिया से कई लोग पीड़ित

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:26 PM
an image

कांडी प्रखंड की शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा गांव में डायरिया से दर्जनों महिला, पुरुष व बच्चे पीड़ित हैं. इनका इलाज स्थानीय स्तर पर और कुछ का गढ़वा के निजी अस्पताल व रेफरल अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक उन्हें सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नही मिली है. अजय पाल, अनिता देवी, बिपिन गुप्ता व बिगन राम जैसे मरीज गांव में ही इलाजरत हैं. अनिता देवी को बी गांर में ही पानी चढ़ाया जा रहा है. जबकि बिपिन गुप्ता का इलाज रेफरल अस्पताल मझिआंव में चल रहा है. उझर दशरथ साव की पत्नी गढ़वा के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. साथ ही कुछ वैसे भी लोग हैं, जो इलाज के बाद फिलहाल ठीक हैं. इनमें फुलमनी कुंवर, सोना कुंवर, बिमली देवी, अंकित गुप्ता व रितिक गुप्ता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गांव में डायरिया तेजी से फैल रहा है. यदि जल्द मेडिकल टीम नही आती है तो स्थिति और भयावह हो सकती है. डॉ गोविंद सेठ ने बताया कि अभी जानकारी मिली है. चिकित्सीय टीम को भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version