बिना लाइसेंस प्रचार-प्रसार करते पकड़े गये कई वाहन

बिना लाइसेंस प्रचार-प्रसार करते पकड़े गये कई वाहन

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 8:51 PM

मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मोड़ तिनमुहान के पास अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार और थाना प्रभारी आकाश कुमार के नेतृत्व में रविवार को देर शाम वाहनों की जांच की गयी. इसमें चुनाव प्रचार प्रसार में लगे चौपहिया वाहन का परमिट, लाइसेंस, दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट, सेफ्टी मेजर्स और कागजात की जांच की गयी. जांच के दौरान कई वाहन बिना लाइसेंस लिए प्रचार-प्रसार करते पकड़े गये. उन्हें लाइसेंस लाने के बाद ही छोड़ने की चेतावनी देते हुए थाने ले जाया गया. वहीं कुछ वाहन किसी दूसरे वाहन का प्रचार लाइसेंस अपने वाहन में लगाकर प्रचार करते हुए भी जब्त किये गये. बिना हेल्मेट लगाये दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को हिदायत दी गयी. वहीं कुछ ट्रैक्टर चालकों को अपने ट्रैक्टर का नंबर स्पष्ट रूप से लिखने की सलाह देते हुए छोड़ा गया.

कई जगहों पर चलाया अभियान : उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसमें गहिड़ी तीनमुहान स्कूल के पास, ब्लॉक तीनमुहान के पास, मंझिआंव गढ़वा मेन रोड पुराना हॉस्पिटल के पास एवं अन्य स्थान शामिल है. जांच अभियान में स्थानीय थाना प्रभारी आकाश कुमार, एएसआइ नसीम अंसारी व अंचलाधिकारी कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version