कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से कटा
कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से कटा
रंका थाना क्षेत्र के तमगेकला के पास बुधुबांध नाला पर बना डायवर्सन टूट कर बह जाने से कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है. गौरतलब है कि रंका से तमगेकला होते हुए टीमन बाजार तक कालीकरण पथ निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें तमगेकला स्थित बुधुबांध नाला पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिया का निर्माण कार्य होने से नाला में डायवर्सन बनाया गया है. पिछले तीन अगस्त को हुई भारी बारिश में उक्त डायवर्सन टूट कर बह गया. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी संवेदक ने डायवर्सन नहीं बनाया है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं कई गांवों का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है. टीमन बाजार, पिंडरा, बाहाहारा व तमगेकला गांव का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से टूट गया है. ग्रामीण इंद्रदेव सिंह, सुरजमल सिंह व सच्चिदानंद पासवान ने बताया कि डायवर्सन टूट जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है