garhwa news, maoists in jharkhand garhwa गढ़वा : नक्सल प्रभावित भंडरिया थाना क्षेत्र के बहेराखाड़ गांव में मंगलवार रात भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने वार्ड पार्षद बच्चू सिंह, ग्रामीण महेंद्र सिंह और सरयू कोरवा की जम कर पिटाई की. नक्सली तीनों पर पुलिस की दलाली करने का आरोप लगा रहे थे. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को नक्सलियों ने दवा और मरहम भी उपलब्ध कराया. उन्हें पुलिस की दलाली बंद करने की हिदायत देते हुए हस्तलिखित पर्चा छोड़ कर नक्सली जंगल की ओर निकल गये.
इस मामले में अब तक भंडरिया थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. खास बात यह है कि घटना के एक दिन पहले ही सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने इस प्रखंड का दौरा किया था. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात 8:00 बजे करीब 22 भाकपा माओवादियों का सशस्त्र दस्ता गांव के पच्चू सिंह का घर पहुंचा. माओवादियों के आने की भनक लगते ही पच्चू भाग निकला.
माओवादियों ने उसके घर की तलाशी ली. उसके नहीं मिलने पर माओवादी उसके घर की महिलाओं को कब्जे में ले लिया. माओवादी घर के छोटे बच्चों को पीटते हुए उसके भाई वार्ड पार्षद बच्चू सिंह के घर पहुंचे. वहां खाना खा रहे बच्चू सिंह को कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी लोगों को बंधक बना महेंद्र सिंह के घर पहुंचे. वहां उन्होंने महेंद्र के भाई विश्वनाथ सिंह की खोजबीन शुरू कर दी.
विश्वनाथ के नहीं मिलने पर उसी के घर के बाहर माओवादियों ने वार्ड सदस्य बच्चू सिंह व महेंद्र सिंह को लाठियों से पीटा. साथ ही सरयू नामक ग्रामीण को भी पीटा. इसके बाद माओवादियों ने पुलिस की दलाली बंद करने की चेतावनी देकर बच्चों सहित महिलाओं को छोड़ दिया.
भाकपा माओवादियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों की पिटाई की सूचना मिली है. लेकिन अभी तक किसी भी ग्रामीण या पीड़ित परिवार द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.-लक्ष्मीकांत, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी
Posted By : Sameer Oraon