18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़गड़ में बाजार खुले रहे, वाहन नहीं चले

बड़गड़ में बाजार खुले रहे, वाहन नहीं चले

बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद का मिला-जुला असर देखा गया. बड़गड़ मुख्यालय के आसपास के आदिवासी बहुल क्षेत्र की दुकानें व यहां के मिशनरी स्कूल बंद रहे. वहीं सरकारी स्कूलों में सामान्य दिनों की तरह पठन-पाठन का कार्य नियमित रूप से संचालित हुआ. बड़गड़ प्रखंड मुख्यालय का जेआरजीबी बैंक खुला रहा. लेकिन बंद के दौरान बड़गड़ बाजार की लगभग सभी दुकानें खुली रही. पर बड़गड़ से खुलने वाली लंबी दूरी के यात्री वाहन व छोटे-मोटे चौपहिया वाहन नहीं चले. जिस कारण यात्रियों को अपने गंतव्य पर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण पर दिये फैसले के विरुद्ध झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने को लेकर सक्रिय देखे गये. भारत बंद की पूर्व संध्या पर आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश मिंज के नेतृत्व में बड़गड़ बाजार में मशाल जुलूस निकाला गया. जूलूस के माध्यम से महासभा के सदस्यों ने भारत बंद को सफल बनाने की अपील की थी. बंद के समर्थन में बुधवार सुबह से ही जेएमएम एवं आदिवासी महासभा के लोग सड़कों पर उतर कर वाहनों का परिचालन काला खजुरी गांव में सड़क जाम कर रोक दिया. बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे विभिन्न संगठनों के लोगों ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में जम कर नारे लगाये तथा आदेश को वापस लेने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें