पहले थाने को सौंपा, फिर मंदिर में करायी गयी प्रेमी-प्रेमिका की शादी

पहले थाने को सौंपा, फिर मंदिर में करायी गयी प्रेमी-प्रेमिका की शादी

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:30 PM

थाना मोड़ गिदियाही नदी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में एक प्रेमी – प्रेमिका की शादी संपन्न हुई. ग्रामीणों ने दोनों को मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल से पकड़कर रंका थाना के सुपुर्द किया था. इसके बाद दोनों पक्ष की सहमति से उनकी शादी करा दी गयी. खपरो गांव के गोरेयाबांध टोला निवासी बिहारी बैठा के पुत्र रोहित कुमार रजक तथा सोनदाग निवासी सोना राम रविदास की पुत्री दुर्गा कुमारी दोनों बालिग हैं. शादी समारोह में लड़की व लड़का पक्ष के कई लोग शामिल हुए. मिली जानकारी के मुताबिक रोहित और दुर्गा में काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की ने बताया कि रोहित रंका बाजार में एक कपड़े की दुकान में काम करता है. लड़की दुकान में कपड़ा खरीदने जाती थी, तभी दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शारीरिक संबंध भी बपनाया, जिससे दुर्गा तीन महीने की गर्भवती हो गयी. इसके बाद दुर्गा ने रोहित पर शादी का दबाव बनाया. तब रोहित आनाकानी करने लगा. वहे लड़की का गर्भपात कराकर अलग होना चाह रहा था. उसने लड़की को रविवार की रात मेदिनीनगर एक निजी अस्पताल में गर्भपात कराने ले गया और गर्भपात करा दिया. इधर लड़की के देर शाम घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच दोनों को मेदिनीनगर एक निजी अस्पताल में होने का पता चला. तब लड़की पक्ष के लोगों ने मेदिनीनगर पहुंच कर एक निजी अस्पताल से दोनों प्रेमी युगल को पकड़ लिया. दूसरे दिन सुबह दोनों को रंका थाने के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद दोनों पक्ष के परिजनों की सहमति से थाना मोड़ गिदियाही नदी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में उनकी शादी संपन्न हुई.

उपस्थित लोग : मौके पर लड़का पक्ष के तरफ से बिरेंद्र कुमार रजक, उपेंद्र कुमार, संजय कुमार, रामदेव राम, रामलाल राम तथा लड़की पक्ष के रामा राम, सुरेंद्र राम, बनवारी राम, मुकुटधारी राम, पच्चु राम व रामनाथ राम सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version