उप मुखिया ने बहला-फुसलाकर नाबालिग की छोटे भाई से शादी करायी, फिर उसे ले भागा

नाबालिग की छोटे भाई से शादी करायी, फिर उसे ले भागा

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 8:06 PM

एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने छोटे भाई से शादी करवाकर भगा ले जानेवाले बीरबल पंचायत के उप मुखिया मंजूर अंसारी को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से गिरफ्तार किया है. घटना के विषय में बताया गया कि बीरबल निवासी रियाजत अंसारी के पुत्र व उप मुखिया मंजूर अंसारी की बुरी नजर गांव के ही एक नाबालिग लड़की पर थी. उसने उक्त नाबालिग लड़की की पहले अपने छोटे भाई से शादी करायी. वहीं शादी के ठीक 10वें दिन वह अपनी भवह लगनेवाली उक्त नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया. इसकी जानकारी होने के बाद पीड़िता के पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर उसकी शादी कराने और फिर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए धुरकी थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंजूर अंसारी को नाबालिग सहित गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की. इस क्रम में उसे 24 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया. साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया गया. धुरकी लाने के बाद नाबालिग को चिकित्सीय जांच कराकर उसके परिजनों को सौप दिया गया. वहीं उप मुखिया मंजूर को जेल भेज दिया गया. विदित हो कि मंजूर अंसारी बीरबल पंचायत का उप मुखिया भी है. इस तरह से उप मुखिया को अपने भवह को ही लेकर भागने की घटना की पूरे पंचायत में चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version