12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान

प्रेम-प्रसंग में शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर दे दी जान

गढ़वा थाना क्षेत्र के सिदे खुर्द गांव में सबीना बीबी (20 वर्ष) पति तस्लीम अंसारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की है. इसे लेकर मृतका के पिता सिदे खुर्द गांव निवासी हैदर अंसारी ने मृतका के कथित प्रेमी सिदे खुर्द गांव के ही दुर्गा चंद्रवंशी, पिता दया राम के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में हैदर ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी की थी. लेकिन गत एक वर्ष से उसकी बेटी को गांव के ही दुर्गा चंद्रवंशी ने प्रेमजाल में फंसा लिया था. इसे लेकर कई बार दुर्गा चंद्रवंशी एवं सबीना बीबी को समझाया गया था. उसने बताया कि लोकलाज के कारण इस मामले में वे लोग चुप्पी साधे हुए थे. शुक्रवार की शाम को सबीना बीबी की मां राबिया बीबी ने सबीना को शादीशुदा जीवन बर्बाद हो जाने का हवाला देकर उसे डांटा था. बताया गया कि राबिया बीबी शनिवार को पीडीएस दुकान में राशन लेने चली गयी थी. जबकि सबीना की भाभी एवं उसके परिवार के लोग घर के बाहर थे. तभी सबीना ने एक कमरे में किवाड़ बंद कर पंखे के हुक में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा ली. कमरे का दरवाजा बंद मिलने पर घर वालों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया. लोगों ने दीवार तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया. तब तक सबीना की मौत हो चुकी थी. सूचना पर गढ़वा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें