विवाहिता की मौत, मायकेवालों ने सदर अस्पताल में पति को जमकर पीटा
विवाहिता की मौत, मायकेवालों ने सदर अस्पताल में पति को जमकर पीटा
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चपरी गांव निवासी आशीष प्रसाद की पत्नी प्रियंका देवी (21 वर्ष) की मौत जहर खाने से हो गयी. प्रियंका के पिता रमना थाना क्षेत्र के चुनदी गांव निवासी विनोद साव ने आरोप बताया कि एक वर्ष पूर्व प्रियंका की शादी आशीष प्रसाद के साथ हुई थी. इसमें उन्होंने अपनी मेन रोड की जमीन बेचकर पांच लाख रुपये नकद एवं दो लाख रु का सामान दिया था. इसके बाद से उनका दामाद एक बाइक तथा अंगूठी की मांग कर रहा था. नहीं देने पर एक वर्ष से प्रियंका को मायके आने नहीं दिया जा रहा था. इसके अलावा मायके के लोगों से मोबाइल पर भी बात नहीं करने दिया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार को मृतका के पति आशीष प्रसाद, ससुर वीरेंद्र प्रसाद, सास रेणु देवी एवं देवर आकाश ने प्रियंका को जहर खिला दिया. इसके बाद इसकी जानकारी भी मायकेवालों को नहीं दी. घटना की जानकारी गांव के लोगों से उन्हें मिली थी. इसके बाद वे लोग अपने निजी वाहन से भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां प्रियंका की गंभीर स्थिति को देखकर भवनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कराकर गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका अपने पीछे एक महीने की बेटी छोड़ गयी है.
मारपीट देख अस्पताल में लगी भीड़ : प्रियंका की मौत के बाद मायकेवालों ने आक्रोशित होकर प्रियंका के पति आशीष प्रसाद के साथ गढ़वा सदर अस्पताल में जमकर मारपीट की. यह देखकर अस्पताल में काफी भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़वा सदर अस्पताल के गार्ड ने बीच बचाव कर भीड़ हटायी.ससुराल वालों से पूछताछ : इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है. इधर गढ़वा पुलिस ने प्रियंका के ससुराल पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है