9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के 48 दिन बाद विवाहिता की हत्या, दहेज हत्या का आरोप

शादी के 48 दिन बाद विवाहिता की हत्या, दहेज हत्या का आरोप

कांडी थाना क्षेत्र के मोखापी गांव निवासी संतन यादव की पुत्री पूनम देवी (21 वर्ष) की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया है. इस संबंध में पूनम के भाई दीपक कुमार यादव ने पलामू जिले के हैदरनगर थाना के सिमरसोत गांव निवासी पूनम के ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें पूनम के पति विपिन कुमार यादव, ससुर प्रमोद यादव, भसुर श्रवण यादव, सास ललमतिया देवी व गोतिनी रंजू देवी को नामजद आरोपी बनाया है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि ससुराल वालों ने पूमन की हत्या 26 अगस्त को गला दबाकर कर दी. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे साड़ी के फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. बताया गया कि कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत मोखापी गांव निवासी संतन यादव की पुत्री पूनम कुमारी की शादी 48 दिन पहले ही 10 जुलाई को हैदर नगर थाना के सिमरसोत गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव के बेटे विपिन कुमार यादव के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही दामाद विपिन यादव ने अपनी पत्नी पूनम को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. वह एक लाख रुपये और सोने की चेन मांग रहा था. नहीं देने पर उसे जान से मार देने की धमकी दे रहा था. इसी तरह ससुर प्रमोद यादव एवं भसुर सरवन यादव पर भी दहेज को लेकर पूनम को बराबर जलील और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. मृतका के भाई ने कहा कि विपिन ने रक्षाबंधन के दिन पूमन से कहा था कि सोने का चेन देंगे तो राखी बंधाने ले चलेंगे, नहीं तो उसे जान से मार देंगे. आवेदन में पूनम की सास ललमतिया देवी व बड़ी गोतनी रंजू देवी पर भी पूनम को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. कहा गया कि उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर पूनम की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी साड़ी से फंदा बनाकर खिड़की के पास एक बांस पर लटका दिया. इस बात की सूचना पूनम की बुआ सुनील यादव की पत्नी सीमा देवी ने 26 अगस्त को दो बजे फोन से दीपक को दी कि पूनम को जान से मार दिया गया है. दीपक यादव ने बताया कि जिस घर में उसकी बहन की हत्या की गयी है, उसका दरवाजा बाहर से खुला था. इसे बाद में अंदर से बंद करके पीछे की खिड़की से बाहर निकला गया है. मृतका के भाई ने हैदर नगर थाना प्रभारी को इस मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

कार्रवाई की जा रही है : थाना प्रभारी

इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें