14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडरिया में मनाया गया नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस

भंडरिया में मनाया गया नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस

खरवार आदिवासी एकता संघ ने गुरुवार को शहीद नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस मनाया. भंडरिया के आड़ा महुआ स्थित नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा स्थल पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद नीलांबर पीतांबर के जन्म स्थान भंडरिया के चेमो सनेया से मिट्टी लाकर की गयी. इसके साथ ही नौका स्थित परभन बाबा की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकालते हुए आदिवासी एकता संघ ने अंडा महुआ पहुंचकर नीलांबर खरवार एवं पीतांबर खरवार के नाम का शीला पट स्थापित किया. शिलापट्ट स्थापित किये जाने के बाद इसकी विशेष पूजा-अर्चना की गयी. अतिथियों सहित संघ ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम के दौरान नीलांबर पीतांबर के वंशजों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं बैगा पाहन को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान कई मंडलियों ने जनजातीय गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये. वहीं बघवार स्कूल की बच्चियों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया.

सरकारी उदासीनता : उल्लेखनीय है कि 10 वर्षों के बाद आज नीलांबर-पीतांबर का शहादत दिवस में भीड़ देखी गयी. संघ के अनुसार क्षेत्रीय विधायक सह झारखंड राज्य के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी के समय अनेकों प्रकार के कार्यक्रम एवं सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया जाता था. लेकिन गत कुछ वर्षों से सभी कार्यक्रम बंद हो गये हैं. प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए पिछले वर्ष जन प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस वर्ष खरवार आदिवासी एकता संघ द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य हिरवंती देवी, रंका जिप सदस्य उमा देवी, भंडरिया प्रमुख रुकमणी कुमारी, उप प्रमुख श्रद्धा देवी, पंचायत समिति सदस्य अंबिका सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भूषण सिंह, कुंवर सिंह, दशरथ सिंह व इंद्रदेव सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें