19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सेवानिवृत्त शिक्षकों की दी गयी सामूहिक विदाई

आठ सेवानिवृत्त शिक्षकों की दी गयी सामूहिक विदाई

बीआरसी खरौंधी में रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से आठ सेवानिवृत्त शिक्षकों के सामूहिक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त शिक्षकों में राजनंदन राम, यशवंत प्रसाद, राघवेंद्र कुमार बिहारी, मोतीचंद जायसवाल, विपिन विहारी मिश्रा, मोती सिंह, मुसन पासवान व राजेंद्र सिंह शामिल हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ रवींद्र कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आज हम जो भी हैं, इसके पीछे हमारे शिक्षकों का ही हाथ है. विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक हमेशा दिल में बसते हैं. उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त राजकेश्वर प्रसाद यादव ने भी कहा की सेवा तो सरकारी कार्य से खत्म होती है, अपने दिल से नहीं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार दुबे ने किया. संघ की ओर से सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर विदा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुमार राम ने की.

उपस्थित लोग : मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक रामकिशुन बैठा, अंबिका बैठा, समाजसेवी बृजबिहारी द्विवेदी, कृष्णा चन्द्रवंशी, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, राज्य प्रतिनिधि आलोक कुमार, संगठन सचिव चंद्रदेव सिंह, मुकेश शुक्ला, घनश्याम शुक्ला, नीरज कुमार द्विवेदी, शिक्षक अनिल कुमार तिवारी,गोविंद उरांव व मो जमाल अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें