खेल में कैरियर की असीम संभावना : एसपी
भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल स्थित पुलिस पिकेट के मैदान में शनिवार को सीआरपीएफ 172 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक खोत्रे एस श्रीकांत व सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा उपस्थित थे. आयोजित एक दिवसीय उक्त टूर्नामेंट में बडगड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया.
बड़गड़ : भंडरिया थाना क्षेत्र के बरकोल स्थित पुलिस पिकेट के मैदान में शनिवार को सीआरपीएफ 172 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक खोत्रे एस श्रीकांत व सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा उपस्थित थे. आयोजित एक दिवसीय उक्त टूर्नामेंट में बडगड प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया.
उक्त टीमों में बडगड़ सहित बरकोल, कुल्ही, संगाली व मदगडी च टीम का नाम शामिल हैं. प्रतियोगिता के फाइनल मैच बड़गड व बरकोल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बड़गड की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 1 – 0 से बढ़त बना कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. खेल के समापन के पश्चात विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
साथ ही साथ प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को मेडल के साथ ही फुटबॉल कीट प्रदान किया. मैच की शुरुआत में मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मार कर किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा की पुलिस व पब्लिक के बीच आपसी सामंजस्य बनाये रखने को लेकर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इससे इस क्षेत्र के युवा प्रतिभागी अपने अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर कर अपना कैरियर बना सकें. सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा प्रखंड क्षेत्र में सिविक एक्शन प्लान के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. वर्तमान में ग्रामीणों के बीच खाद बीज भी बांटा जा रहा है, जिससे किसान खेती बारी कर अपना जीविका चला सकें.
मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावा रंका एसडीपीओ मनोज कुमार,भंडरिया इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार,भंडरिया बीडी सुलेमान मुडांरी, बडगड बीडीओ विपिन भारती, उप कमांडेंट डीबी यादव, सहायक कमांडेंट गिरधर सिंह सहित काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे.