मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा आज से
मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा आज से
गढ़वा. वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा-2025 के तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर इसका ब्योरा दिया. उपायुक्त ने कहा कि प्रथम पाली में माध्यमिक (मैट्रिक) एवं द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. जिले के 17 प्रखंडों में कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 47 एवं इंटर परीक्षा के लिए कुल 23 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं. माध्यमिक परीक्षा में कुल 22,092 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि वार्षिक इंटर परीक्षा में कुल 13,865 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं इंटर कला संकाय की परीक्षा में 9,034, विज्ञान संकाय में 4,624 एवं वाणिज्य संकाय में 207 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए गश्ती दल : सभी परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने एवं वापस लाने के लिए गश्ती दल, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक दंडाधिकारी एवं एक महिला पर्यवेक्षिका के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इससे परीक्षा का आयोजन पारदर्शिता के साथ कदाचारमुक्त एवं भयमुक्त हो सकेगा. महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती : पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. परीक्षा केंद्र पर पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. परीक्षा केंद्र की निर्धारित सीमा में परीक्षार्थी एवं परीक्षा से संबंधित लोगों के अलावे अन्य किसी की उपस्थिति निषेध होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी एवं शौचालय की है व्यवस्था : अधिकारियों ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है