Loading election data...

मैट्रिक व इंटर की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया

मैट्रिक व इंटर की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:00 PM

राजकीयकृत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय गढ़वा में शनिवार को माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा 2024 के टॉपर्स के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं को मोमेंटो, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सेजल कुमारी, चंद्रा, वीणा ज्योति, खुशी कुमारी, उज्जवल कुमारी एवं इंटर कला वर्ग में मुख्तरी खातून, पूजा कुमारी एवं मधु कुमारी तथा विज्ञान वर्ग में खुशी कुमारी, सौम्या राज एवं सुनिधि कुमारी तथा वाणिज्य वर्ग में रानी कुमारी एवं सृष्टि कुमारी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने का सिर्फ एक ही उपाय है, मेहनत. उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप अपने भविष्य के लिए मन, वचन एवं कर्म से समर्पित होकर विद्यालय का, अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें. मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक उमेश राम ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों के अथक परिश्रम स्वरूप ही विद्यार्थी सफलता प्राप्त करते हैं. इसलिए विद्यार्थियों का दायित्व है कि वह विद्यालय एवं अपने परिवार की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए समाज में एक उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करें. कार्यक्रम को विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक मनोज कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया. उपस्थित लोग : मौके पर शारीरिक शिक्षक सुशील तिवारी, चंद्रमौलेश्वर पांडेय, नीरव नवीन यदुवंशी,राजेंद्र मौर्या , श्रीमती रानी कुमारी, विनीता कुमारी, सुनीता सिंह, सीमा कुमारी, विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version