अगले सत्र से एमबीबीएस व लॉ की होगी पढ़ाई : कुलपति

अगले सत्र से एमबीबीएस व लॉ की होगी पढ़ाई : कुलपति

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 8:43 PM

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद भारत सरकार द्वारा सत्र 2024-25 से बाबू दिनेश सिंह विश्विद्यालय गढ़वा को इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, प्रबंधन एवं कंप्यूटर संकाय अंतर्गत विभिन्न ट्रेड की स्वीकृति प्रदान की गयी है. शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमके सिंह ने बताया कि आगामी सत्र 2025-26 से विधि शिक्षा, योग शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के अंतर्गत बैचलर ऑफ मेडिसिन ऐंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) पाठ्यक्रमो की भी पढ़ाई शुरू होगी. विश्वविद्यालय को वर्तमान सत्र से बीटेक के अंतर्गत स्नातक विषयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, साइबर सिक्यूरिटी, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अनुमति मिली है. साथ ही प्रबंधन पाठ्यक्रम में बीबीए, एमबीए सहित कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक में बीसीए एवं एमसीए पाठ्यक्रम की पढ़ाई की भी अनुमति दी गयी है. उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य का यह पहला निजी विश्विद्यालय है, जिसे अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सभी पाठ्यक्रमो को मिला कर 1200 सीटों पर नामांकन की अनुमति प्रदान की गयी है. इसका लाभ पूरे झारखंड राज्य के विद्यार्थियों को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version