विद्यालय में पांच दिनों से एमडीएम बंद
विद्यालय में पांच दिनों से एमडीएम बंद
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मोखापी का बीडीओ राकेश सहाय ने निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने मध्याह्न भोजन बंद पाया. मिली जानकारी के अनुसार बच्चों को एक अगस्त से ही मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है. वहीं निरीक्षण के दौरान विद्यालय के चार शिक्षकों में से दो आकस्मिक अवकाश पर थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र राम ने बताया कि राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद कर दिया गया है. जब उनसे भंडार गृह खोलने को कहा गया, तो उन्होंने भंडारगृह की चाबी अपने पास नहीं होने की बात कही. अंत तक वह भंडार गृह नहीं खोल कर दिखा पाये. बीडीओ ने प्रभारी प्राचार्य सुरेंद्र राम से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है कि किन परिस्थितियों में गत पांच पांच दिनों से मध्याह्न भोजन बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है