स्ट्रीट लाइट लगा रहे मिस्त्री की करंट लगने से मौत

स्ट्रीट लाइट लगा रहे मिस्त्री की करंट लगने से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 9:36 PM
an image

सरायकेला जिला के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव निवासी कुर्बान अंसारी का पुत्र ईरसादुल अंसारी (32 वर्ष) की मौत करंट लगने से बुधवार को हो गयी. उसके साथ काम कर रहे लोगो ने बताया की ईरसादुल नगर परिषद् के वार्ड नंबर सात में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. उसके बाद लोगों ने देखा, तो उसे डंडे से मार कर किसी तरह बिजली के तार से छुड़ाया. इसके बाद वह अचेत अवस्था में सड़क पर गिर गया. घटना के बाद उसके साथ के लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि इरसादुल अंसारी काफी दिनों से गढ़वा शहर के ऊंचरी मुहल्ला में रहकर शहर में बिजली का काम करता था. बुधवार को रह पोल पर स्ट्रीट लाइट लगा रहा था. लाइट लगाने के बाद उसका कनेक्शन कर रहा था. इसी बीच वह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया.

निजी कंपनी की लापरवाही है : इस संबंध में बिजली विभाग के जेइ महादेव महतो ने कहा कि घटना की जानकारी विभाग को नहीं मिली है. स्ट्रीट लाइट लगा रही निजी कंपनी की लापरवाही है कि वह चालू बिजली के दौरान स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रही है. बिना सरकारी सहमति या अनुमति के कार्य करना अपराध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version