23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल टीम पहुंची रोहिणिया, डायरिया मरीजों को दी दवाएं

मेडिकल टीम पहुंची रोहिणिया, डायरिया मरीजों को दी दवाएं

प्रखंड की बनसानी पंचायत के रोहिणिया गांव के भुइयां टोला में पिछले दो दिनों से डायरिया के प्रकोप से अलग-अलग परिवार के एक दर्जन लोग प्रभावित हैं. इनमें आरती देवी, विपिन उरांव, लाल बिहारी उरांव, भीम उरांव, लाल उरांव, जानू उरांव, जीरा देवी, गीत देवी, कौशिला देवी, अनार देवी, सीमा कुमारी व परी कुमारी शामिल हैं. सोमवार को मेडिकल टीम ने भुइयां टोला पहुंच कर डायरिया के मरीजों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें दवाइयां दी. बताया गया कि भुइयां टोला में गंदगी तथा जल जमाव के कारण डायरिया फैली है. मेडिकल टीम ने टोला का जायजा लिया और सभी परिवारों को साफ-सफाई रखने तथा पानी उबालकर पीने को कहा है. इस दौरान टोला के लोगों ने मेडिकल टीम से मच्छरों से बचाव के लिए दवा छिड़काव करने की मांग की. इसपर एमपीडब्ल्यू विद्यानंद प्रजापति ने बताया कि जिला से दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण छिड़काव नहीं किया जा रहा है. जैसे ही दवा उपलब्ध होगी, उसका छिड़काव किया जायेगा. मेडिकल टीम ने बताया कि फिलहाल डायरिया नियंत्रण में है. सभी प्रभावित परिवारों को दवा दी गया है. डायरिया के साथ-साथ कई लोगों को मौसमी बुखार भी था.

गंदगी व जलजमाव है कारण : मेडिकल टीम के सदस्यों ने बताया कि उक्त टोला में गंदगी के साथ-साथ जल जमाव के कारण डायरिया फैला है. शनिवार को एक व्यक्ति को उल्टी की शिकायत थी. रविवार को देखते-देखते एक दर्जन लोग प्रभावित हो गये. सोमवार को सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मेडिकल टीम ने पहुंच कर सभी का इलाज किया है.

मेडिकल टीम के सदस्य : मेडिकल टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी महावीर वारु पाल, जितेंद्र कुमार, एमपीडब्ल्यू विद्यानंद प्रजापति, अविनाश कुमार, बृजमोहन राम, धर्मजीत पासवान ,सत्यनारायण सिंह व सहिया आशा देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें