Loading election data...

अनुपस्थित बच्चों के अभिभावक से मिलकर स्कूल भेजने का आग्रह करें

अनुपस्थित बच्चों के अभिभावक से मिलकर स्कूल भेजने का आग्रह करें

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:48 PM

स्थानीय जमा दो उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नवप्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) विजय पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बीइइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम को गंभीरता से लागू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हाउस का निर्माण करते हुए विद्यालय पोषक क्षेत्र के प्रत्येक टोले के नामांकित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है. उन्होंने ट्रांजिशन, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पुस्तकालय व प्रयोगशाला पर चर्चा कर विद्यालय में इन्हें लागू करने का निर्देश दिया. कहा गया कि विद्यालय में नहीं आने वाले बच्चों के घर जाकर अभिभावक से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह करें. उन्होंने ई-विद्या वाहिनी में सभी बच्चों का नियमित उपस्थिति दर्ज करने, एमडीएम का एसएमएस प्रतिदिन करने का निर्देश दिया. उन्होंने सीआरसी स्तर पर कॉपी का मूल्यांकन करते हुए आगामी 30 अप्रैल तक रिजल्ट तैयार कर अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में वितरण करने का निर्देश दिया. बीइइओ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ वाले सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को हर हाल में सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराना है. उन्होंने विद्यालय में बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही तथा विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने को कहा.

उपस्थित लोग : मौके पर बीआरपी श्रीकांत चौबे, प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव,सुबोध कुमार, शोभा पांडेय, शक्ति दास सिन्हा, बिरेन्द्र प्रजापति, एमडीएम प्रभारी अमित कुमार विश्वकर्मा व प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version