Loading election data...

पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक

पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:47 PM

पल्स पोलियो अभियान (25 से 27 अगस्त) के सफल संचालन के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने सभी सुपरवाइजरों के साथ शनिवार को बैठक की. इसमें सभी सुपरवाइजर को जन्म से लेकर पांच साल तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की 25 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बूथ पर दवा पिलायी जायेगी. जबकि 26 एवं 27 अगस्त को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. पल्स पोलियो कार्यक्रम में 178 बूथ बनाये गये हैं. इसमें सेविका एवं सहिया को शामिल किया गया है. इन लोगो का सुपरविजन करने के लिए 37 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. केतार खरौंधी एवं भवनाथपुर में कुल 37,800 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है.

कुष्ठ रोगियों की भी खोज : बैठक के दौरान 28 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले कुष्ठ रोग खोज अभियान पर भी चर्चा की गयी. इसमें सहिया घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की खोज करेगी. इसकी रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय को दी जायेगी. इसके बाद जिले से प्रतिनियुक्त चिकित्सक इन लोगों का इलाज करेंगे.

उपस्थित लोग : बैठक में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ भरत भूषण,एनसीडी काउंसलर राजकुमार वर्मा, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, सभी सीएचओ, बीटीटी सहिया साथी, एएनएम एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version