कल्याणपुर स्थित बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश सचिव सह भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा एवं राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश मार्गदर्शक सदस्य कुंदन कुमार ठाकुर ने विधायक कल्पना सोरेन को मांग पत्र सौंपा. इसमें झारखंड में केश कला बोर्ड का गठन करने एवं नाई जाति के लिए पद सुरक्षित कराकर नाई समाज का उत्थान करने की मांग की गयी है. मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि गत 14 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर के नेतृत्व में बोकारो में राष्ट्रीय नाई महासभा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार झारखंड में केश कला बोर्ड का गठन करने एवं नाई समाज के लिए पद सुरक्षित करने संबंधी मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा गया था. यह कार्य झारखंड प्रदेश के सभी नाई समाज के जनहित में अति आवश्यक है. उक्त मांग पत्र के संबंध में कहा गया कि नाई समाज लंबे समय से प्रत्येक जिला एवं प्रदेश मुख्यालय में नाई समाज का सम्मेलन, धरना, प्रदर्शन एवं आंदोलन के माध्यम से सरकार से मांग करता आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है