21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज के सचिव के खिलाफ शिक्षकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

कॉलेज के सचिव के खिलाफ शिक्षकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जिले के नगर ऊंटारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित शंकर प्रताप देव इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने शनिवार को उपायुक्त शेखर जमुआर से मिलकर कॉलेज के शासी निकाय पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव राज राजेन्द्र प्रताप देव गत छह माह से महाविद्यालय के सुचारू रूप से संचालन में विभिन्न प्रकार से बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. कॉलेज कैंपस में कर्मचारियों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज करने के कारण महाविद्यालय कर्मियों में भय व्याप्त है. शिक्षकों के अनुसार गत अक्तूबर-2013 में शंकर प्रताप देव डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्णा जायसवाल को बिना किसी वैध प्रक्रिया का पालन किये मनमाने तरीके से इंटर का प्रभारी बना दिया गया. वहीं पूर्व प्रभारी राजू प्रसाद राज को जबरन हटा दिया गया. जबकि कृष्णा जायसवाल की नियुक्ति का कोई वैध आधार नहीं है. इस मामले में कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं हुआ था और न ही यह पद रिक्त था. यहां तक कि शासी निकाय की बैठक कराने या जैक से अनुमति लेने की भी जरूरत महसूस नहीं की गयी. बैंक खाता में हस्ताक्षरी बनवा दिया : सचिव ने 16 अप्रैल 2024 को भारतीय स्टेट बैंक की नगर उंटारी शाखा में जाकर महाविद्यालय के खाता में कृष्णा जायसवाल को पूर्व प्रभारी के स्थान पर हस्ताक्षरी बनवा दिया. तब से उसी के हस्ताक्षर से उक्त खाता का संचालन किया जा रहा है.यह एक वित्तीय अपराध है. शिक्षकों ने इस मामले में व्यापक जांच कराने की मांग की है. इस मामले में महाविद्यालय कर्मियों ने सचिव के मनमाने रवैया को लेकर एसडीओ सह शासी निकाय के अध्यक्ष से शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवााई नहीं की गयी.

कोई वरीय शिक्षक बने प्रभारी : शिक्षकों ने उपायुक्त सेे मांग की है कि इस मामले की जाेच कर कृष्णा जायसवाल को प्रभारी के पद से हटाकर महाविद्यालय के वरीय शिक्षकों में से किसी को प्रभारी प्राचार्य बनाया जाये. वहीं महाविद्यालय कर्मियों की अन्य शिकायतों को दूर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया जाये.

ज्ञापन देने वाले : ज्ञापन देनेवालों में व्याख्याता सह शिक्षक प्रतिनिधि शासी निकाय सदस्य दिनेश कुमार सिंह, मदन सिंह, अरविंद प्रसाद गुप्ता, गंगेश्वर राम, विक्की कुमार गुप्ता, पंकज कुमार चतुर्वेदी व निखिल रंजन का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें