जिनका परिवार पूरा, वैसे पुरुष आगे बढ़कर नसबंदी करायें

जिनका परिवार पूरा, वैसे पुरुष आगे बढ़कर नसबंदी करायें

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:43 PM

गढ़वा. सदर अस्पताल में सोमवार को पुरुष नसबंदी अभियान की विधिवत शुरुआत उपायुक्त शेखर जमुआर ने की. यह अभियान दो दिसंबर से शुरू है, जो 21 दिसंबर तक चलेगा. उपायुक्त ने प्रचार-प्रसार के लिए हरि झंडी दिखाकर रथ रवाना किया. उद्घाटन अवसर पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि पुरुष नसबंदी के प्रति सोच बदल जाये, तो लक्ष्य पूरा करने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी के विषय में लोगों को जानकारी का अभाव है. इसलिए इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मियों को लोगों के बीच जाकर इसकी जानकारी देनी होगी और उन्हें समझाना होगा. बिना चिरा-टांका का होता है ऑपरेशन : कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन की अस्थायी और स्थायी दोनों व्यवस्था है. जिन्होंने अपना परिवार पूरा कर लिया है, ऐसे पुरुष नसबंदी करा सकते हैंं. पुरुष नसबंदी में बिना चिरा-टांका के ऑपरेशन होता है. आप तुरंत अपने घर जा सकते हैं. वहीं दूसरे दिन से अपने काम पर जा सकते हैं. इसमें कोई कमजोरी या थकान नहीं होती है. एक सप्ताह में सिर्फ तीन मे करायी नसबंदी : सीएस ने कहा कि गढ़वा जिले में 70 पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन अभी तक तीन ही लोगों ने नसबंदी करायी है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया कर्मी लोगों के घर-घर जाकर इसका प्रचार-प्रसार करेंगी. इसके लिए पूरे जिले के लिए आठ रथ रवाना किया गया है. यह पूरे जिले में घूम-घूम कर प्रचार- प्रसार करेगा. नसबंदी कराने पर मिलेंगे तीन हजार रुपये : मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक हरेनचंद महतो ने कहा कि सिर्फ महिला को बंध्याकरण कर आगे लाने से नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी करने वालों को तीन हजार रु दिये जायेंगे. वहीं किसी पुरुष को नसबंदी के लिए लानेवाले सहिया व स्वास्थ्य कर्मी को भी 400 रु दिये जायेंगे. कार्यक्रम का संचालन हॉस्पिटल मैनेजर सुनील मणि त्रिपाठी ने किया. उपस्थित लोग : इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार, राकेश कुमार तरुण, डीपीएम नीरज कुमार, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, डीपीसी रोहित कुमार सिंह, सहायक विमलेश कुमार, संजय कुमार व लैब टेक्नीशियन सुबोध सिंह सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व सहिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version