लोकसभा चुनाव को लेकर सूक्ष्म प्रेक्षकों को मिला प्रशिक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर सूक्ष्म प्रेक्षकों को मिला प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 8:38 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पलामू लोकसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक रेम्या मोहन मुद्दत की अध्यक्षता में सूक्ष्म प्रेक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान सभी सूक्ष्म प्रेक्षकों को निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया. उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश की जानकारी दी गयी. इसमें सामान्य मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता अथवा एएसडी वोटर की पहचान, विभिन्न वर्ग के मतदाताओं के मतदान के बाद उंगलियों में लगाया गये निशान की जांच, मतदाताओं द्वारा वोटर कार्ड या आंतरिक पहचान पत्र की पुष्टि के लिए पंजी में दर्ज प्रकिया, कुल एएसडी वोटर्स के लिए अपनाये गये आवश्यक प्रक्रियाओं की रिपोर्टिंग के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया. सामान्य प्रेक्षक ने शनिवार को स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान भी उन्होंने सभी को निर्वाचन के निर्देशों एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को दायित्व बोध कराया. उपस्थित लोग : प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा व अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो समेत मास्टर ट्रेनर व माइक्रो ऑब्जर्वर्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version