22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को बचाने गयी अधेड़ महिला को पीटा, मौत

युवक को बचाने गयी अधेड़ महिला को पीटा, मौत

मझिआंव थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ गांव के भदई टोला में पति-पत्नी के आपसी झगड़े को सुलझाने गयी अधेड़ महिला को पति-पत्नी ने मिलकर पीट दिया. इससे वह बेहोश हो गयी. उसे परिवार के लोगों ने रेफरल अस्पताल लाया, जहां उपस्थित चिकित्सक वीर प्रताप सिंह ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान रामसूरत पासवान की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतका के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि उसके घर के बगल में बली पासवान का लड़का आनंद पासवान एवं उसकी पत्नी प्रतिमा देवी किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे. इसी बीच उनका मौसेरा भाई लव कुमार पति-पत्नी को समझाने गया. इस पर दोनों लव कुमार को ही पीटने लगे. लव को पीटता देख उसकी मौसी उर्मिला देवी उसे बचाने गयी. इसके बाद गुस्से में आकर आनंद पासवान एवं उसकी पत्नी प्रतिमा देवी ने अधेड़ महिला को हाथ मरोड़कर जमीन पर पटक दिया. इससे वह बेहोश हो गयी. इधर अस्पताल लाते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में ही मृतका के स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इधर घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी आकाश कुमार के निर्देश पर एसआइ चंदन प्रधान ने परिजनों का बयान कलमबद्ध कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें