बारिश से मध्य विद्यालय पुरेगाड़ा बना तालाब, चापाकल भी डूबा

बारिश से मध्य विद्यालय पुरेगाड़ा बना तालाब, चापाकल भी डूबा

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:32 PM
an image

रंका प्रखंड के पुरेगाड़ा में मंगलवार को सुबह दो घंटे तक लगातार हुई बारिश से उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर तालाब बन गया. बारिश का पानी क्लास रूम में भी घुस गया. क्लास रूम में पानी भर जाने से बच्चों को काफी परेशानी हुई. भारी बारिश से पूरे स्कूल परिसर में पानी भर गया तथा वहां लगा चापाकल भी पानी में डूब गया. बच्चे मध्याह्न भोजन के बाद इसी चापाकल से पानी पीते हैं. अब उन्हें प्यासे रहने या गंदा पानी पीने की मजबूरी हो गयी है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी बरसात का पानी विद्यालय परिसर में घुस गया था. उस समय भी बच्चे मध्याह्न भोजन खाकर स्कूल परिसर में जमा बरसात के पानी से बर्तन साफ करते नजर आये थे. प्रधानाध्यापक अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि चहारदीवारी नहीं होने के कारण बरसात का पानी विद्यालय परिसर में भर जाता है. यह स्कूल रंका-रमकंडा मार्ग से सटा है. सड़क बन जाने के बाद सड़क स्कूल परिसर से ऊंची हो गयी है. इस कारण बरसात का पानी बाहर निकलना बंद हो गया है. पानी निकासी की कोई जगह नहीं बची है. इससे विद्यालय परिसर तालाब बन जाता है. जब तक पानी नहीं सूख जाता तबतक बच्चों व शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि चहारदीवारी नहीं होने के कारण बारिश होने पर खेतों का पानी विद्यालय परिसर में जमा हो जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग से चहारदीवारी बनाने की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version