मंत्री ने मां गढ़देवी का अपमान किया है : भाजपा
मंत्री ने मां गढ़देवी का अपमान किया है : भाजपा
भाजपा गढ़वा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि मंत्री मिथलेश ने मां गढ़देवी का अपमान किया है. गढ़देवी मंदिर के तोरण द्वार बनाने के नाम पर वह अपने माता-पिता का नाम स्थापित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मां गढ़देवी मंदिर का निर्माण गढ़ के राजा ने कराया था. लेकिन उस राजा ने भी अपना नाम नहीं लिखवाया. उन्होंने यह मंदिर आम जनता को समर्पित किया था. मंदिर द्वार पर सिर्फ मां गढ़देवी का नाम होना चाहीए. लेकिन मंत्री मिथलेश ठाकुर ने इसे सड़क का शिलान्यास समारोह बना दिया. इससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है. इसलिए श्रद्धालुओं ने मंत्री के कार्यक्रम को पूरी तरह से नकार दिया. जो लोग वहां थे, वे झामुमो के लोग थे.
उपस्थित लोग : मौके पर नगर मंडल संयोजक दीपक तिवारी. ओबीसी मोर्चा महामंत्री रविन्द्र जायसवाल, एससी मोर्चा महामंत्री सुरेन्द्र राम, नगर मंडल उपाध्यक्ष बंधु राम एवं शुभम गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है