चिनिया के गांवों में मंत्री ने किया जनसंवाद

चिनिया के गांवों में मंत्री ने किया जनसंवाद

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:37 PM
an image

वोट लूटने वालों के चक्कर में न पड़ें, अन्यथा वे लोग वोट लूट कर जनहित की योजनाओं को बंद कर देंगे. राज्य की गरीब बेटी-बहनों के लिए चलायी जा रही मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, 50 साल के लोगों को पेंशन, छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए दी जा रही सहायता राशि सहित सभी योजनाओं को विकास विरोधियों की पार्टी चुनाव जीत जाने के बाद बंद कर देगी. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने यह कतहा. वह चिनिया प्रखंड के विभिन्न गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे झारखंड में चौतरफा विकास हो रहा है. सरकार राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रखकर सारी योजनाएं चला रही है. इसका सीधा लाभ प्रत्येक जनता को मिल रहा है. गुरुवार को मंत्री श्री ठाकुर ने चिनिया प्रखंड के डोल पंचायत में चपकली स्कूल के समीप, चपकली के नावानगर टोला में स्कूल के समीप, चपकली के खड़ा पत्थर टोला में, ग्राम डोल में रामबली सिंह के घर के समीप, डोल बस्ती में, विलैती खैर पंचायत के राजबांस गांव में दुर्गा मंडप के समीप तथा ग्राम छतैलिया में चबूतरा के समीप आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों की समस्या सुनी. इस दौरान के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान किया गया. वहीं शेष समस्याओ के समाधान के लिए मंत्री ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से रंका एसडीओ रूद्र प्रताप, बीडीओ शिव पूजन तिवारी, सीओ सुनेश्वर, चिनिया प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, बनारसी सिंह, मंगरू सिंह, उमाशंकर गुप्ता, फरीद खां, देवीशरण सिंह, कुंभकरण कोरवा, कमलेश यादव, अंगद सिंह, रामसागर यादव, शंकर यादव, राहुल राम, नौसाद मंसूरी व सोनामती कुंअर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version