सीएचसी चिनिया का मंत्री ने किया उद्घाटन
सीएचसी चिनिया का मंत्री ने किया उद्घाटन
चिनिया प्रखंड मुख्यालय में करीब 11 करोड़ रु की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का उद्घाटन किया गया. रविवार को गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि अब चिनिया की तस्वीर पूरी तरह बदल गयी है. आज से चार वर्ष पूर्व चिनिया आने के लिए लोगों को सोचना पड़ता था. यहां कोई बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं थी. अब यहां सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण हो चुका है. बहुत जल्द यहां इलाज की सारी सुविधा उपलब्ध होगी.
अस्पताल में क्या-क्या : मंत्री ने कहा कि 2.1 एकड़ में 30 बेड के इस अस्पताल का निर्माण किया गया है. यहां चिकित्सकों का आवास, नर्स आवास, ओपीडी ब्लॉक एवं आपात कालीन ब्लॉक, चिकित्सकों के 12 ओपीडी कक्ष, आयुष चिकित्सक के दो ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी डिलिवरी एवं दुर्घटना संबंधी इलाज की सुविधा, एक्स-रे, अलट्रासाउंड, प्रयोगशाल, वैक्सीन कक्ष की सुविधा, फार्मेसी की सुविधा, मेजर एवं माइनर सभी प्रकार के ऑपरेशन कक्ष की सुविधा, ओटी व अस्पताल के लिए गैस पाइपलाइन जैसी संरचना मौजूद है. महामारी के दौरान यह काफी सहायक होगी. इस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी बनाया गया है. प्रतीक्षा और प्रांगण की सुविधाएं, मेडिकल गैस सपोर्ट सिस्टम के साथ 12 बेड का पुरुष और महिला वार्ड, पोस्टमार्टम एवं मुर्दा घर, विकलांगो के लिए रैंप एवं शौचालय, रसोई की सुविधा, अग्नि सुरक्षा एवं प्रत्येक मंजिल पर महिला व पुरुष के लिए शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.
डबल इंजन की सरकार झूठ-सच में रह गयी : मंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग से यहां 206 करोड़ रु की लागत से 99 किमी सड़क का निर्माण किया गया है. साथ ही अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. मंत्री ने कहा कि पहले यहां डबल इंजन की सरकार थी, लेकिन वह भी झूठ-सच बोलने में रह गयी. मौके पर मुख्य रूप से सीएस डॉ अशोक कुमार व संवेदक अनिल सिंह सहित कई चिकित्सा कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है