एक हजार सीट वाले अत्याधुनिक पुस्तकालय का मंत्री ने किया शिलान्यास
एक हजार सीट वाले अत्याधुनिक पुस्तकालय का मंत्री ने किया शिलान्यास
गढ़वा में लगभग चार करोड़ की लागत से एक हजार सीटवेले अत्याधुनिक पुस्तकालय का निर्माण होगा. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को कल्याणपुर में नवनिर्मित समाहरणालय के पीछे इस पुस्तकालय का शिलान्यास किया. इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय गढ़वा की छात्राओ को बैगपाइपर इंस्ट्रूमेंट प्रदान किया. साथ ही अपने गुरुजनों एवं शिक्षाविदों को सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि आज गढ़वा के विकास गाथा में एक और अध्याय जुड़ गया है. यह हाइटेक सर्वसुविधा संपन्न लाइब्रेरी बच्चों के भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. मंत्री ने कहा कि आज गढ़वा विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने गढ़वा में एक महिला कॉलेज भी नहीं खुलवाया था. पर अब महिला कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. बहुत जल्द कॉलेज का उद्घाटन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा में अभी कुछ स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया है. बहुत जल्द सभी प्रखंडों में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाया जायेगा.
अब बाहर जाने की जरूरत नहीं : उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि जिले में प्रतिभावान छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. समारोह में एसपी दीपक कुमार पांडेय, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, डीएसई आकाश कुमार, मदन प्रसाद केशरी, श्याम बिहारी प्रसाद गुप्ता, पीके चौबे, बलराम तिवारी व रेयाज अहमद आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने किया.
उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहु, जितेन्द्र सिन्हा, डॉ यासिन अंसारी, ब्रजमोहन ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, नवीन तिवारी, सैयद गुलाम हुसैन सहित गणमान्य लोग व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.लाइब्रेरी में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है