रविवार को अलग-अलग कार्यक्रम के दौरान गढ़वा, मेराल, रंका, चिनिया, रमकंडा और डंडा के विभिन्न गांवों के लोग झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने माला पहनाकर इनका स्वागत किया. श्री तिवारी ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में गढ़वा से भाजपा एक लाख मतों से जीत दर्ज करेगी. भाजपा के तरफ से यह चुनाव भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता लड़ रही है. जनता भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास के नाम पर क्षेत्र को लूटा है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के सभी प्रखंडों में बनायी गयी कोई जलमीनार चालू नहीं है. गरीबों के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू हर घर नल योजना में भी भारी घोटाला हुआ है. इसमें मंत्री ने पांच हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है. इडी इसकी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता मंत्री की सच्चाई से पूरी तरह अवगत हो चुकी है. गढ़वा की जनता बाहरी विधायक का जमानत जब्त कराकर गढ़वा के बेटा को जीत दिलायेगी. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक समाज के लोग खुद को असुरक्षित समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक माह की 11 तारीख को 2100 रु उनके खाते में दिये जायेंगे. महिलाओं के हित में 50 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री मात्र एक रु में करने की व्यवस्था फिर से शुरू की जायेगी. उन्होंने सभी से भाजपा के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है