नगर ऊंटारी में अधिवक्ता भवन के लिए सीएम से मिले मंत्री
नगर ऊंटारी में अधिवक्ता भवन के लिए सीएम से मिले मंत्री
गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नगर उंटारी में अधिवक्ताओं के लिए सर्व सुविधा संपन्न भवन बनवाने की पहल की है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में मंत्री ने कहा है कि नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं को बैठने, कार्य करने एवं प्रसाधन तक की व्यवस्था नहीं है. इस कारण इन्हें न्यायालय के दैनिक कार्यों को निष्पादन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस आलोक में अधिवक्ता संघ नगर ऊंटारी के अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे ने नगर ऊंटारी में व्यवहार न्यायालय में सुविधायुक्त भवन निर्माण कराने का अनुरोध किया है. इधर श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है