मंत्री मिथिलेश ने किया गांवों में जनसंवाद, ग्रामीणों की समस्या सुनी

मंत्री मिथिलेश ने किया गांवों में जनसंवाद, ग्रामीणों की समस्या सुनी

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:35 PM

गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर सोमवार को गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसी को एक रुपया भी घूस न दें. सभी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओ का लाभ उनके घर तक पहुंचाकर मिलेगा. जिस किसी भी योग्य लाभुकों का नाम सूची में है, उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. श्री ठाकुर ने कहा कि झूठ-सच करने वाले लोग अभी भी क्षेत्र में घूम रहे हैं. वैसे लोगों से आप सभी सावधान रहें. गढ़वा की जनता ने जिसको 17 साल मौका दिया वह जनता का काम न कर के अपना ब्लिडिंग, कॉलेज, पेट्रोल पंप व टैंकर बनाने में लगे रहे. जिनको 10 साल मौका दिया, उसने विधायक निधि का पैसा खा लिया और अलकतरा पी गया. जनता का कुछ भी नहीं हुआ. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों से सतर्क रहें. इनके झांसा में न आयें. झारखंड सरकार पूरे राज्य के गरीबों को अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, राशन, मंईयां सम्मान योजना जैसी सुविधाएं दे रही है. वे लोग जीत गये, तो सारी योजनाएं बंद हो जायेगी.

यहां किया जनसंवाद : मंत्री श्री ठाकुर ने सोमवार को गढ़वा प्रखंड अंतर्गत रंका बौलिया पंचायत के ग्राम लखना में कर्बला भंडार के समीप, बौलिया कर्बला के समीप, गोढ़ेया साव टोला, रंका लेवाड़ टोला, बरदागा तीन मुहान के समीप, असेया स्कूल के समीप, डटमा आंगनबाड़ी केंद्र के समीप, कमता मंदिर के समीप, कुंडी में सरीख प्रजापति के घर के समीप व करचा मंदिर के समीप आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों से बात की. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का निदान भी किया.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में मुख्य रूप से गढ़वा बीडीओ, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, फुजैल अहमद, जिप सदस्य अमृतांजली दुबे, पतिया देवी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चंदा देवी, राम कलेश चौधरी, अजय उपाध्याय, अरूण दुबे, निजामुद्दीन खां, खुर्शीद खां, सोनू बैठा, उदय चौधरी, अमित पांडेय, सोनी देवी, शशि भूषण तिवारी, राजकिशोर पासवान, बबलू भुईयां, बसंत उपाध्याय व राहुल उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version