मंत्री ने 1200 कांवरियों को देवघर रवाना किया

मंत्री ने 1200 कांवरियों को देवघर रवाना किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:11 PM
an image

गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को 1200 कांवरियों को देवघर के लिए रवाना किया. यह आयोजन गढ़वा के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आने वाले कांवरियों के लिए किया गया. मंत्री ने कांवरियों के लिए 25 बसों की व्यवस्था की है. गुरुवार को सभी कांवरिया द शिवा रिसोर्ट में एकत्रित हुए. यहां सभी को भोजन कराया गया. इसके बाद मंत्री श्री ठाकुर कांवरियों के साथ पैदल चलकर मां काली मंदिर चिनिया मोड़ पहुंचे. वहां पूजा-अर्चना के बाद बाजे-गाजे के साथ मंत्री सभी कांवरियों के साथ पैदल रंका मोड़ होते हुए मां गढ़देवी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद सभी बस स्टैंड पहुंचे. यहां से कांवरियों को रवाना किया जायेगा. मंत्री ने कांवरियों के लिए रास्ते में जलपान और भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा में आयोजित इस कांवर यात्रा का कार्यक्रम न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास और सामाजिक एकता को भी मजबूत करने का एक प्रयास है. यह आयोजन व्यापक स्तर पर तैयारियों और समर्पण का उदाहरण है, जो क्षेत्र की जनता के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता दर्शाता है. श्री ठाकुर ने कहा कि इस विशाल आयोजन की सफलता के पीछे महीनों की तैयारी है. उन्होंने खुद व्यक्तिगत रूप से इस आयोजन की निगरानी की, ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाये. मौके पर झामुमो के कई नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version