26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने पांच सालों तक अवैध बालू बेचा : रामविचार नेताम

मंत्री ने पांच सालों तक अवैध बालू बेचा : रामविचार नेताम

चिनिया में छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. चिनिया थाना चौक के बगल में भाजपा चुनाव कार्यालय के बाहर उन्होंने कहा कि अत्याचार, भ्रष्टाचार और अन्याय के विरोध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं और इस झारखंड राज्य में सभी लोगों को गरीब व किसान की सरकार बनानी है. इसके लिए उन्हें कमल फूल छाप पर बटन दबाना हाेगा. उन्होंने कहा कि इस राज्य में भयमुक्त भाजपा की सरकार बनाना ही उनका उद्देश्य है. इस राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पांच सालों तक कनहर नदी का बालू अवैध तरीके से बेचने का काम किया है. नल जल योजना में यहां साढ़े पांच हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. झारखंड में 21 लाख परिवारों को पीएम आवास देनेवाली सरकार चाहिए. भाजपा की सरकार बनने पर 3100 रु प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जायेगी और हर महिला के खाते में हर माह 2100 रु गोगो दीदी योजना के तहत दिये जायेंगे.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, ब्रजेश उपाध्याय, शिवलाल सिंह, कपिल प्रसाद, विश्वास प्रसाद, गरीबा गुप्ता, विनोद यादव, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, शिव बरत सिंह, प्रताप यादव, मुंशी यादव, छोटू यादव व राजेश प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें