मंत्री ने क्षेत्र का दौरा कर सुनी जन समस्याएं

मंत्री ने क्षेत्र का दौरा कर सुनी जन समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:50 PM

गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को मेराल प्रखंड में पढ़ुआ एवं लोवादाग पंचायत के कई गांवों में जन संवाद का आयोजन किया. विभिन्न गांवों में आयोजित जनसंवाद में मंत्री प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुए. मौके पर कई समस्याओं का निदान किया गया. साथ ही शेष समस्याओं का यथाशीघ्र निदान के लिए मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान पढ़ुआ पंचायत के ग्राम पढ़ुआ में बाजार के समीप, ग्राम सिकनी में आंगनबाड़ी के समीप, ग्राम पतहरिया में सुदामा गुप्ता के घर के समीप, ग्राम रजबंधा में पहाड़ के समीप, मुखलाल प्रजापति के घर के पास, पंचायत लोवादाग के ग्राम भंडार में दुर्गा मंडप के समीप, ग्राम अधौरा में दुर्गा मंडप के समीप, ग्राम बंका में आंगनबाड़ी के समीप ग्राम अधौरी में दुर्गा मंडप एवं मदरसा के समीप तथा ग्राम लोआदाग में स्कूल के समीप जन संवाद का आयोजन किया गया.

उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, संजय सोनी, मंजय वियार, मुखिया आशीष महतो, बीडीसी दिनेश गुप्ता, प्रताप सिंह, एस कुमार प्रजापति, बलराम सिंह, जितेंद्र सिंह, सत्येंद्र वियार, हेमंत सिंह, हरिहर बैठा, उमेश यादव, पिंटू सिंह, दिलजान शेख व बलेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version