नाबालिग भाई ने की थी बहन की हत्या, लाश खेत में फेंक दिया था
नाबालिग भाई ने की थी बहन की हत्या
रंका थाना के जुन गांव में पिछले 30 अगस्त को विजय बहादुर सिंह की पुत्री कौशल्या देवी (30 वर्ष) की हुई हत्या का उद्भेदन कर लिया गया है. घटना के एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने इस हत्याकांड का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि कौशल्या के 16 वर्षीय नाबालिग भाई ने कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को मकई के खेत में छुपा दिया था. वहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके पिता विजय बहादुर सिंह ने थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुत्री को हत्या करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि मृतका कौशल्या की दो शादियां हुई थी. दोनों शादियां टूट गयी थी. इसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ मायके में रहती थी. मायके में उसका नाबालिग भाई से हमेशा झगड़ा होता रहता था. इससे वह काफी नाराज रहता था. इसलिए उसने बहन की हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को मकई के खेत में छुपा दिया. एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि एसपी के निर्देश पर अनुसंधान के क्रम में मृतका के नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर बाल सधार गृह (रिमांड होम) भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व एसआइ प्रभात कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है