नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

नाबालिग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:50 PM

हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मझिगावां गांव के आजाद नगर टोला निवासी स्वर्गीय महेंद्र यादव का पुत्र रंजीत यादव (17 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रविवार को घर के सभी सदस्य रबी की फसल की कटाई करने गये थे. फसल की कटाई कर जब शाम को जब वह घर आये, तो देखा कि घर में पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर रंजीत यादव झूल रहा है. आसपास के लोगों के सहयोग से रंजीत को नीचे उतारा गया. मामले की सूचना हरिहरपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. बताया गया कि मृतक के पिता महेंद्र यादव की काफी पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. तबसे रंजीत की मां मोहरमनिया कुंवर ने मजदूरी कर चार बच्चों का परवरिश की. रंजीत अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसने आत्महत्या क्यों की, इसके संबंध में पता नहीं चल पाया है. इस घटना को लेकर रंजीत की मां एवं उसके भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version