इस बार गलती हुई, तो जीवन भर पछताना होगा : मिथिलेश
इस बार गलती हुई, तो जीवन भर पछताना होगा : मिथिलेश
गढ़वा विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर शनिवार को झामुमो गढ़वा प्रखंड के बूथ एवं पंचायत प्रभारियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मंत्री श्री ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव जीतने का गुर सिखाया. मौके पर मंत्री के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों, प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पलामू लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. श्री ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रत्येक घर में जाकर झारखंड सरकार की उपलब्धियां बतायें. लोगों को यह भी बतायें कि यदि इस बार गलती हुई, तो जीवन भर पछताने के सिवा कुछ नहीं बचेगा. मंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल में गढ़वा विधानसभा क्षेत्र झारखंड का नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बन गया है. मोदी जी पिछले 10 साल की उपलब्धि को कभी भी मंच से नहीं बतलाते हैं. सिर्फ यही बताते हैं कि कांग्रेस की सरकार आयेगी, तो आपकी सारी संपत्ति लूटकर मुसलमानों में बांट देगी. भाजपा फूट डालकर सिर्फ अपना राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है. वह खुद को आदिवासियों की हितैशी बताती है, लेकिन आदिवासियों के लिए कोई उपलब्धि नहीं है. भाजपा आदिवासियों को समाप्त करने, लोकतंत्र को समाप्त करने व संविधान बदलने की साजिश कर रही है. देश की जनता यह देख रही है कि लोकसभा चुनाव के पहले दो-दो मुख्यमंत्री को जेल में बंद कर दिया गया है. इस लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार र्है. लोकसभा चुनाव के दो चरण के रुझान से भाजपा पूरी तरह बौखला गयी है.
उपस्थित लोग : मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, दिलीप गुप्ता, रितेश तिवारी, मुखराम भारती, नारद तिवारी, शरीफ अंसारी, फुजैल अहमद, श्रीकांत तिवारी, अशोक चंद्रवंशी, राजन उरांव, संजय चंद्रवंशी, सुलेमान अंसारी, जितेंद्र दुबे व फैजुल अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है