गढ़वा 80 विधानसभा सीट के झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार पांडेय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष औबेदुल्ला हक अंसारी, शंभू राम, रंका प्रमुख लीलावती देवी एवं हाजी निजाम एवं अधिवक्ता परेश कुमार तिवारी मौजूद थे. श्री ठाकुर ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.
बाइक से पहुंचे मिथिलेश ठाकुर : नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर मिथिलेश ठाकुर के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे. उन्होंने धारा 163 लागू होने के बावजूद गेट के समक्ष ही नारेबाजी की. इसके पूर्व नामांकन के लिए बाइक पर सवार होकर मिथिलेश ठाकुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. वह बाइक के पीछे बैठे थे तथा झामुमो नेता कंचन साहू बाइक चला रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार एक अन्य झामुमो नेता भी मुख्य गेट के अंदर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है