गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया नामांकन

गढ़वा से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:27 PM
an image

गढ़वा 80 विधानसभा सीट के झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार पांडेय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ प्रस्तावक के रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष औबेदुल्ला हक अंसारी, शंभू राम, रंका प्रमुख लीलावती देवी एवं हाजी निजाम एवं अधिवक्ता परेश कुमार तिवारी मौजूद थे. श्री ठाकुर ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.

बाइक से पहुंचे मिथिलेश ठाकुर : नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर मिथिलेश ठाकुर के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे. उन्होंने धारा 163 लागू होने के बावजूद गेट के समक्ष ही नारेबाजी की. इसके पूर्व नामांकन के लिए बाइक पर सवार होकर मिथिलेश ठाकुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. वह बाइक के पीछे बैठे थे तथा झामुमो नेता कंचन साहू बाइक चला रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार एक अन्य झामुमो नेता भी मुख्य गेट के अंदर चले गये.

जनता मुझे फिर आशीर्वाद देगी : नामांकन दाखिल करने के बाद मिथिलेश ठाकुर ने अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद देगी और वह इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे. उनके अनुसार उन्होंने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में विकास की लंबी लकीर खींच दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version