गढ़वा: गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में मंत्री मिथिलेश ठाकुर फहरायेंगे तिरंगा

जुलूस की शक्ल में झंडोत्तोलन से पूर्व गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान पहुंचेंगी. जेएसएलपीएस का कार्यक्रम इस बार विशेष रूप से जोड़ा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2024 3:56 AM
an image

गढ़वा: गढ़वा में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित होगा. यहां पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पूर्वाह्न 9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद परेड होगा तथा फिर झांकियां निकाली जायेगी. इसके अलावे दोपहर में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन अपराह्न दो बजे से गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में होगा. इससे पहले शुक्रवार की सुबह विभिन्न विद्यालय के बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जायेगी.

इसके अलावे उपायुक्त के आवास पर सुबह 8.05 बजे एवं समाहरणालय मं पूर्वाह्न 10.35 बजे उपायुक्त शेखर जमुआर झंडा फहरायेंगे. इसी तरह पुलिस लाइन में पूर्वाह्न 11.40 बजे एसपी दीपक कुमार पांडेय, अनुमंडल कार्यालय में 11 बजे एसडीओ विजय कुमार, जिला परिषद के डाक बंगला में पूर्वाह्न 11.15 बजे जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी तथा नगर परिषद गढ़वा के कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार 11.25 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

Also Read: गढ़वा: 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को भाईचारे के साथ मनायें : डीसी
विभिन्न विभागों की निकलेगी झांकी

विभिन्न विद्यालय व स्वयंसेवी संस्था के अलावे सरकारी कार्यालयों की ओर से भी झांकियां निकाली जायेगी. इसमें सीआरपीएफ 172 बटालियन, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, शिक्षा विभाग, डीआरडीए, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं नगर परिषद का चयन किया गया है. ये सभी विभाग झांकियों के माध्यम से अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों एवं कार्यों को प्रदर्शित करेंगे.

जेएसएलपीएस की महिलाएं निकालेंगी तिरंगा यात्रा

गणतंत्र दिवस के मौके पर जेएसएलपीएस की महिलाओं तिरंगा यात्रा निकालेंगी. इस दौरान महिलाएं हाथों में तिरंगा झंडा लेकर अलग-अलग स्थान अनुमंडल कार्यालय से रंका मोड़ व मझिआंव मोड़ से रंका मोड़ तथा टंडवा दानरो नदी तट से रंका मोड़ पहुंचेंगी. इसके बाद जुलूस की शक्ल में झंडोत्तोलन से पूर्व गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान पहुंचेंगी. जेएसएलपीएस का कार्यक्रम इस बार विशेष रूप से जोड़ा गया है.

Exit mobile version