क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने मझिगावां गांव में 7.75 करोड़ की लागत से साढ़े छह किमी लंबाई की दो सड़कों का सोमवार को शिलान्यास किया. पहला शिलान्यास कांडी-केतार मुख्य सड़क सवल्डी टोला से बतो मेन रोड होते हुए बाजार तक 3.68 करोड़ की लागत से 2.7 किमी तथा दूसरा शिलान्यास मझिगावां ओपी से लेदरवा एवं मुसहरवा डेरा होते हुए कांडी-केतार मुख्य पथ तक 4.38 करोड़ की लागत से 3.8 किमी पक्की सड़क के लिए किया गया. यह कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग गढ़वा की ओर से नंदनी कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जायेगा. मौके पर भानु प्रताप शाही ने कहा कि गरीबों के मान-सम्मान के साथ दोनों नेताओं ने खिलवाड़ करने का काम किया है. दोनों भाई मिलकर 10 साल विधायक रहे, लेकिन क्षेत्र में 10 ईंट भी उनके विकास के नाम पर नहीं है. कोरोना काल में जब गरीबों की जान जा रही थी, चारो तरफ भय और बीमारी से लोग आक्रांत थे, तब छोटे राजा लखनऊ में और ताहिर अंसारी बनारस में दुबके हुए थे. भानु ने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार बनी, तो गोगो योजना के तहत 18 से 80 वर्षीय महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये दिये जायेंगे.
उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि सूर्यदेव सिंह, विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, निर्मल विश्वकर्मा, बबलू सिंह, सत्राजित मिश्रा, आनंद सिंह, राम पवन राम, लखन राम, दयाशंकर व दूर्गा राम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है