Loading election data...

विधायक ने किया पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

विधायक ने किया पुस्तकालय भवन का शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:22 PM

मंगलवार को उच्च विद्यालय खरौंधी में विधायक भानु प्रताप शाही ने विधायक मद से 10 लाख रुपये की लागत से बननेवाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया. इसके बाद विद्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया. इसमे श्री शाही ने कहा कि कुछ दिन पूर्व विद्यालय में एक कार्यक्रम हुआ था. इसमे पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के साथ वह भी शामिल हुए थे. उसी समय दोनों लोगों ने अपने-अपने मद से 10-10 लाख रुपये का भवन देने की घोषणा की थी. आज विधायक मद से विद्यालय में 10 लाख रुपये का पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया गया है. इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री आसानी से मिल जायेगी. उम्मीद है कि जल्द सांसद मद से भी 10 लाख का भवन निर्माण करवाया जायेगा. भानु ने वादा किया की अगले वर्ष मार्च तक विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार भवन का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही यदि झारखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो विद्यालय का संपूर्ण कायाकल्प करेंगे. वहीं खरौंधी में अपने प्रयास से वह एक डिग्री कॉलेज भी बनवायेंगे. ताकि खरौंधी की बहन-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

उपस्थित लोग: शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख आभा रानी, आजसू जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी, विधायक प्रतिनिधी जितेंद्र प्र. यादव, भाजपा नेता बसंत कुमार यादव, प्रधानाध्यापक नंदकिशोर पाठक, शिक्षक उदय कुमार, सुदामा कुमार, चन्द्रदेव प्रजापति, उदित साह, हीरालाल चन्द्रवंशी व चंदा कुमारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version